Uncategorized
मौत के गणपति घाट में,अनियंत्रित ट्राले ने मारी कार को टक्कर, मासूम बच्चे महिला समेत 11 हुए घायल,
सामाजिक लोगों ने बढ़ाया मदद का हाथ।
धामनोद//रिपोर्टर-दिव्येश सिंघल
★गणपति घाट पर ब्रेक फेल कंटेनर ने,कार को पीछे से मारी जोरदार टक्कर।
★बेटमा से महेश्वर जा रहे थे कार सवार 11 लोगों को आई चोट, घायलों में 5 बच्चे,3 महिलाएँ एवं 3 पुरुष शामिल।
★घायलों को टोल एंबुलेंस की मदद से पहुँचया,धामनोद शासकीय अस्पताल।
★ब्रेक फेल कंटेनर आगे जाकर एक अज्ञात ट्रक को टक्कर मारते हुए,डिवाइडर पर करीब 50 मीटर रेलते हुए गया।
★घायलों में एक बुजुर्ग की हालत गंभीर,सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद तुरन्त इंदौर किया रेफर।
★सोशल मिडिया के माध्यम से,नगर के समाजसेवी युवाओं को लगी घटना की जानकारी।
★नगर के शासकीय अस्पताल पहुँचे समाजसेवी युवा,घायलों की मदद कर बंधाई ढाढस।