नगरीय निकाय निर्वाचन को मद्देनजर रख,नगर परिषद धामनोद के निर्वाचन हेतु सामग्री वितरण का कार्य प्रारंभ।
प्रत्येक मतदान दल को बूथ पर होने वाले मतदान व उसकी कार्यवाही के लिए पर्याप्त सामग्री देकर, सूची अनुसार मिलान करने के दिए निर्देश।
धामनोद//रिपोर्टर-दिव्येश सिंघलधामनोद//नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के अंतर्गत गुरुवार 19 जनवरी को नगर परिषद धामनोद के निर्वाचन हेतु सामग्री वितरण कार्य प्रेक्षक सी बी सिंह, रिटर्निंग ऑफिसर पी एन परमार,सहायक रिटर्निंग ऑफिसर केसिया सोलंकी,वरिष्ठ मास्टर ट्रेनर जितेंद्र कुमार जोधटा ,निर्वाचन सामग्री प्रभारी श्याम वर्मा ,प्रशिक्षण प्रभारी मांगीलाल मौर्य की उपस्थिति में आई टी आई के प्रेक्षा गृह में किया गया। उपरोक्त सभी की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम से ई व्ही एम मशीनों का वितरण किया गया। प्रत्येक मतदान दल को बूथ पर होने वाले मतदान व उसकी कार्यवाही के लिए पर्याप्त सामग्री देकर सूची अनुसार मिलान करने के निर्देश दिए गए।ई व्ही एम मशीन जिस वार्ड के लिए अलॉट की गई है उसके नंबरों को दी गई सूची से अच्छे से मिलान करने के निर्देश रिटर्निंग ऑफिसर परमार ने देते हुए मॉक पोल कर मशीनों को चेक कर ही बूथ पर जाने के लिए कहा। पुलिस प्रशासन भी आई टी आई के मैदान में अपने पूरे अमले के साथ मुस्तैद है। नगर परिषद धामनोद निर्वाचन प्रमुख धीरेंद्र मलतारे व सहायक दुर्गेश दाबड सारी व्यवस्थाओं का निरंतर जायजा ले रहे है। कुछ देर पश्चात सभी मतदान दलों को बसों से उनके आवंटित बूथों पर छोड़ा जावेगा। उक्त जानकारी निर्वाचन मीडिया प्रभारी शैलेंद्र दवे द्वारा दी गई।