दोस्तों के साथ पर्यटक स्थल जोगी भड़क घूमने आए युवक की,पैर फिसलने से हुई मौत।
युवक को पहुंचाया गया धामनोद अस्पताल,मंगलवार को परिजनो के पहुंचने पर किया जाएगा पोस्टमार्टम।
गुजरी // रिपोर्टर-रोहित शर्मा
गुजरी// विंध्याचल की गोद में बसा पर्यटक स्थल जोगी भड़क में सोमवार शाम को एक युवक पानी में डूब गया। घटना की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और युवक को ढूंढने का प्रयास चालू कर दिया गया। करीब एक घंटे बाद युवक को नदी से बहार निकाला जा सका। किंतु तब तक युवक पानी में डुबने से दम तोड़ चुका था ।
बताया जा रहा है कि युवक आईपीएस कॉलेज इंदौर में सेकंड ईयर की पढ़ाई क रता है। जिसका नाम शेखर पवार निवासी मुल्ताई बेतुल हैं । युवक दोस्तों के साथ पर्यटक स्थल जोगी भड़क घूमने आया था। इस दौरान झरने के पास ही शेखर का पैर फिसल गया। जिसके कारण वह पानी में डूब गया। डूबते हुए युवक को देखते ही तुरंत ग्रामीण ने नदी में छलांग लगा दी और युवक को करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद नदी से बाहर निकाला गया।किंतु तब तक उसकी मौत हो चुकी थी जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। जिसके बाद युवक को धामनोद के अस्पताल लाया गया। वही मंगलवार को परिजनो के पहुंचने पर पोस्टमार्टम किया जाएगा।
पहले भी हो चुके हादसे :-
जोगी भड़क में पैर फिसलने से व झरने में गिरने से दो युवकों कि मौत हो चुकी हैं। वही 14 सितंबर 2020 को अजनार नदी में पानी बढ़ने से जोगी भड़क कि नदी में अचानक पानी बढ़ गया। बच्चों ने दोड़कर शोर मचाया , तब जाकर वहां सैलानी ने दौड़ कर, जान बचाई थी।वही पुलिया पर खड़ी 3 कार बह गई थी उस वक्त कार में कोई भी सवार नहीं था। ग्रामीणों ने एक कार को तो रस्सी से बांधकर रोक लिया । किंतु दो कार नदी के तेज बहाव में बह गई थी । वही एक कार 100 मीटर आगे जाकर बड़े पत्थर में रुक गई । वही तीसरी कार झरने में जा गिरी। जिसका आज तक पता नहीं लग पाया।