ओंकारेश्वर डैम की बड़ी लापरवाही हो रही उजागर……… ओमकारेश्वर डैम से, पानी रोके जाने से नर्मदा घाटों पर नजर आ रहे पत्थर,श्रद्धालुओं में दिखा आक्रोश।
ओमकारेश्वर // रिपोर्टर-आकाश शुक्ला
ओमकारेश्वर //ओमकारेश्वर डैम से पानी रोके जाने के कारण नर्मदा नदी के घाटों पर पत्थर ही नजर आ रहे हैं। मोरटक्का घाट पर,श्रद्धालुओं द्वारा काफी आक्रोश देखा जा रहा है। कुछ दिनों से ओंकारेश्वर डैम से पानी नहीं छोड़े जाने के कारण,घाटों पर पत्थर ही नजर आ रहे है। जिससे श्रद्धालुओं को स्नान करने में काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है।भोपाल,इंदौर,खंडवा, खरगोन सहित आस-पास के क्षेत्रों के श्रद्धालु भी नर्मदा के घाटों पर स्नान के लिए पहुंचते हैं मगर नर्मदा के घाटों पर पानी नहीं होने के कारण श्रद्धालुओं में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। श्रद्धालु नर्मदा में स्नान तो करते हैं मगर गिरते-पड़ते कई श्रद्धालुओं को तो चोट भी लग जाती है। इसके बावजूद भी ओंकारेश्वर डैम की लापरवाही उजागर हो रही है। 20-25 दिनो से ओंकारेश्वर डैम से पानी रोका गया है जिससे कारण नर्मदा नदी के तटों पर भी पत्थर ही पत्थर नजर आ रहे है।
खेड़ी घाट,नर्मदा के घाट पर पत्थर ही आ रहे नजर :-
कांग्रेस के नेता जीतू पाल ने बताया कि,नर्मदा के घाट पर पानी नहीं होने के कारण,श्रद्धालुओं में काफी आक्रोश देखा जा
रहा है। ओंकारेश्वर डैम से शीघ्र ही पानी छोड़ा जाना चाहिए