73 साल बाद देश को पहली बार मिली, बैडमिंटन में फाइनल ऐतिहासिक जीत।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने,धार के गौरव प्रियांशु राजावत को 10 लाख रुपए की राशि का चेक किया भेंट।
धार // रिपोर्टर-अमन चौहान
धार // बैडमिंटन की सबसे बडी प्रतियोगिता में भारत पहली बार विश्व विजेता बना हैं। सोमवार दोपहर के समय विजेता टीम में शामिल रहे प्रियांशु राजावत सोमवार को धार पहुंचे, जिसके बाद साथी खिलाड़ियों से लेकर परिवार के लोगों ने स्वागत रैली का आयोजन किया। स्वागत रैली में बडी संख्या में लोग शामिल हुए। इस दौरान ढोल, ताशे से लेकर चौराहों पर पटाखे फोड़े गए। साथ ही कई स्थानों पर पुष्प-माला पहनाकर खिलाडी प्रियांशु का स्वागत किया गया। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास स्थान से थाईलैण्ड में आयोजित थॉमस कप 2022 में भारत को 73 साल बाद देश को पहली बार फाइनल में ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले मध्य प्रदेश धार के बैडमिंटन उदीयमान खिलाड़ी गौरव प्रियांशु राजावत को प्रोत्साहन स्वरूप 10 लाख रुपए की राशि का चेक भेंट किया। साथ ही शुभकामनाएं देते हुए कहा कि,बेटे प्रियांशु आप ऐसे ही अपने उत्कृष्ट खेल से प्रदेश और देश का नाम रोशन करते रहिये,मेरी शुभकामनाएं और आशीर्वाद सदैव आपके साथ है।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव यादव एवं प्रियांशु के पिता भूपेंद्र राजावत सहित परिजन उपस्थित थे।