International

2000 यूक्रेनी सैनिकों ने किया आत्मसमर्पण, रूसी रक्षा मंत्री का दावा

रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने कहा है कि मारियुपोल के अजोवस्टल स्टीलवर्क्स में छिपे करीब 2000 यूक्रेनी सैनिकों ने अब तक आत्मसमर्पण किया है। रूसी सरकारी मीडिया टास ने यह रिपोर्ट दी है। हालांकि न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने कहा है कि वह स्वतंत्र रूप से रिपोर्ट को वेरीफाई नहीं कर सके हैं।

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है और किसी को नहीं पता है कि यह युद्ध कब और कैसे खत्म होगा लेकिन यह भी करीब-करीब साफ है कि रूस अभी नहीं जीत रहा है। तो क्या यूक्रेन युद्ध जीत रहा है?

क्या यूक्रेन युद्ध में रूस की हार हो गई है, ऐसा क्यों कहने लगे हैं कुछ जानकार
Aditya Kumarलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 20 May 2022 02:40 PM

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है और किसी को नहीं पता है कि यह युद्ध कब और कैसे खत्म होगा लेकिन यह करीब-करीब साफ है कि रूस अभी नहीं जीत रहा है। रूस अब तक यूक्रेन की सरकार को बदलने और कीव पर कब्जा करने में नाकाम रहा है और अब तो रूस यूक्रेन के पूर्वी भाग के कुछ इलाकों में सिमटकर रह गया है। इतना ही नहीं रूस को यूक्रेनी सेना को पीछे धकेलने में भी मुश्किलें आ रही हैं। तो क्या यूक्रेन युद्ध जीत रहा है?

 

यूक्रेनी सेना ने बेहद चतुराई से काम किया है और रूसी सेना की कमजोरियों पर वार कर फायदा उठाया है। सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज के एलियट कोहेन ने मामले को लेकर कहा, ‘मुझे लगता है कि यहां जिस परिदृश्य को कम करके आंका जा रहा है, वह वास्तविक रूसी पतन की संभावना है। मुझे लगता है कि मौलिक स्तर पर पुतिन पहले ही हार चुके हैं और मुझे व्यक्तिगत रूप से यह कल्पना करना मुश्किल लगता है कि वह बहुत लंबे समय तक सत्ता में रहें।’

रूसी कब्जे वाले क्षेत्रों पर अब यूक्रेन का नियंत्रण?

जिस तरह से रूसी सेना ने यूक्रेन को नुकसान पहुंचाया है उसे डॉक्यूमेंट किया गया है लेकिन यूक्रेनी सेना ने रूसी सेना को कितना नुकसान पहुंचाया है यह बेहतर तरीके से डॉक्यूमेंट नहीं किया गया है। यह सच है कि कई जगहों पर यूक्रेनी सेना पीछे हटी थी लेकिन अब उन जगहों पर फिर एक बार यूक्रेनी सेना का नियंत्रण है। इसमें पूर्वी यूक्रेन का हिस्सा शामिल नहीं है क्योंकि वहां अभी भी रूसी सैनिक बड़े हिस्से में जमे हुए हैं। सुरक्षा थिंक टैंक रॉयल यूनाइटेड सर्विसेज इंस्टीट्यूट के पूर्व निदेशक माइकल क्लार्क ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि यूक्रेन के पतन की संभावना है। यूक्रेन को जीत सुनिश्चित करने के लिए जो कुछ भी करना होगा वह करने जा रहे हैं।’

युद्ध में कई बार ऐसी स्थितियां बन जाती हैं जब किसी भी पक्ष की हार या जीत नहीं होती है। बराबरी पर छूट जाता है। ऐसे हालात में यह संभव है कि किसी पक्ष का अधिक नुकसान हुआ हो और किसी का कम लेकिन जीत या हार किसी की नहीं होती। विश्लेषकों का कहना है कि अगर यूक्रेन डोनबास में मौजूदा रूसी आक्रमण का सामना कर सकता है, तो यूक्रेनियन अगले कुछ हफ्तों में अपने जवाबी हमले को तेज कर देंगे।

डोनबास और क्रीमिया पर है यूक्रेन की नजर?

स्कॉटलैंड के सेंट एंड्रयूज विश्वविद्यालय में रणनीतिक अध्ययन के प्रोफेसर फिलिप्स ओ ब्रायन बताते हैं कि ऐसा लगता है कि रूस ने जो एज हासिल किया था उसे खो रहे हैं। लेकिन बड़ा सवाल यही है कि वह किस पॉइंट पर आगे बढना बंद कर देंगे और क्या यूक्रेनी सेना उन्हें पीछे धकेल सकेगी? किंग कॉलेज लंदन के प्रोफेसर लावरेंस फ्रेडमेन का कहना है कि अगर यूक्रेनी सेना रूसी सेना को पीछे धकेलने में सफल रहती है तो वहां कहां जाकर रुकेंगे, यह बड़ा सवाल है। क्या यूक्रेन 23 फरवरी से पहले की स्थिति चाहता है या फिर क्रीमिया को वापस लेने पर भी यूक्रेन की नजर है?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button