पीएम आवास योजना पर भ्रष्टाचार की लगी नजर….
ग्राम पंचायत चिकट्यावड़ धानी मे प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहा फर्जीवाड़ा, पात्र खा रहे ठोकरें,अपात्रों को दिया जा रहा लाभ।
धानी//रिपोर्टर-दिव्येश सिंघलधानी// सरकार की महत्वकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर धार जिले मैं सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। इस योजना पर भ्रष्टाचार की नजर लग गई । इस योजना के नाम पर कही जगह तो लाभ मिलने वालो से पैसे लिए जाते है, तो कई ऐसे लोगों को लाभ दिया जा रहा है जो इसके वास्तविक हकदार नहीं है। पर इस योजना के जो वास्तविक हकदार है उन्हें दर-दर की ठोकरें खानी पढ़ रही है। इस आवास योजना में ऐसे ऐसे लोगों का नाम जुड़ा है जिनके पक्के मकान बने हुए है।ऐसा ही कुछ फर्जीवाड़ा का मामला ग्राम पंचायत चिकट्यावड़ धानी मे पीएम आवास मे देखने को मिला। जहां पीएम आवास के लिए जो पात्र हे उनका नाम सुची मे सबसे पिछे है। और जौ अपात्र हे जिनके भवन पहले से ही पक्के बने हुए हे उनकी पहली किश्ते भी डल चुकी हे। यह फर्जीवाड़ा का मामला , ग्राम पंचायत चिकटयावड़ धानी का सामने आया। वही नारायण पिता चुन्नीलाल निवासी धानी जिनके मकान की दीवार पहले ही गिर चुकी और दूसरी भी गिरने की तैयारी में है जिससे कभी भी कोई भी बड़ी जनहानि हो सकती है। वही भ्रष्टाचार के चलते उनका नाम पीएम आवास लिस्ट में सबसे पीछे हैं।