थाने के घेराव के पहले पुलिस अधीक्षक ने नालछा थाना प्रभारी एवं एसआई को किया लाइन अटैच |
युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल।
जय संगठन ने दी थी, थाना घेराव की चेतावनी।
नालछा // रिपोर्टर- ऋषिराज जायसवाल
नालछा // आदिवासी युवक की पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। जिसमें बताया गया था कि एक युवक की, पुलिस ने बर्बरता से पिटाई करने का आरोप था जिससे उसके शरीर पर निशान हो गए थे। इस मामले में जयस संगठन ने विरोध प्रकट करते हुए गुरुवार को नालछा थाने का घेराव करने की चेतावनी दी थी। इसकी जानकारी धार पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह को लगने के बाद उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नालछा थाना प्रभारी एवं एसआई को लाइन अटैच करते हुए पूरे मामले की जांच एसडीओपी को सौंपी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नालछा पुलिस सोमवार रात एक आदिवासी युवक को सट्टे के मामले में पकड़ कर लाई थी। बताया जाता है कि,थाना प्रभारी रोहित कच्छावा एवं एसआई विक्रम देवडा द्वारा बर्बरता से युवक की पिटाई की थीं।
पुलिस अधीक्षक ने किया लाइन अटैच :-
सोशल मीडिया पर उक्त युवक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी रोहित कच्छावा एवं एसआई विक्रम देवडा को लाइन अटैच कर दिया है पूरे मामले की जांच एसडीओपी धामनोद को सौंपी है।
आदिवासी संगठन ने दी थी,थाने के घेराव की चेतावनी :-
आदिवासी वर्ग ने इस मामले में थाना प्रभारी व एसआई के विरुद्ध आरोप लगाते हुए बताया कि पुलिस द्वारा युवक के साथ मारपीट की भोज अस्पताल में युवक का उपचार करवाया गया पुलिस अधीक्षक से उक्त कार्रवाई की मांग करते हुए गुरुवार को सुबह 11 बजे थाने के घेराव की चेतावनी दी थी
मामले की जांच की जा रही है :-
एसडीओपी राहुल खरे ने कहा कि उक्त युवक पर सट्टे के प्रकरण दर्ज हुआ है वायरल वीडियो और पिटाई के मामले में अभी जांच की जा रही है।