Home

समस्या आपकी, सवाल शासन प्रशासन से……..

शीघ्र प्रारंभ होने जा रही धामनोद समाचार की,अनूठी पहल......आईना सच का।

समस्या सिस्टम से आपके द्वारा उठाई गई आवाज ही,आपका अधिकार हे…..

धामनोद//रिपोर्टर-दिव्येश सिंघल

                                                                         नगरीय गंभीर समस्याएं

धामनोद//आप का लोकप्रिय धामनोद समाचार पत्र, मात्र 99 रुपये के विज्ञापन के साथ आपकी समस्या को लेकर अनूठी पहल शीघ्र प्रारंभ करने जा रहा है। धामनोद समाचार ने आप सभी के सहयोग,असीम प्रेम, ओर समर्थन की बदौलत ही अल्प समय में इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल, वेब पोर्टल के साथ,अब एक और कदम सफलता की ओर बढ़ते हुए,एक और “अनूठी पहल” शीघ्र प्रारंभ करने जा रहा है। आपका अपना लोकप्रिय साप्ताहिक धामनोद समाचार पत्र जिस पर आप सभी पाठकों का भरपूर स्नेह और समर्थन मिला। जिससे ओतप्रोत होकर धामनोद समाचार शीघ्र ही एक अनूठी पहल प्रारंभ करने जा रहा है। जो मात्र 99 रुपये के विज्ञापन शुल्क पर शिकायतकर्ता की शिकायत का समाचार प्रकाशित किया जाएगा। साथ ही संबंधित विभाग,जनप्रतिनिधि से आपकी समस्या से संबंधित विषय पर,चर्चा कर समस्या का समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा। हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास हे कि धामनोद समाचार की इस एक और अनूठी पहल को आप सभी का ऐसा ही समर्थन एवं प्यार मिलेगा जो आज तक मिलता आ रहा है।

उक्त समस्याधारी, विज्ञापनदाता का समाचार प्रकाशित करने या न करने के समस्त अधिकार धामनोद समाचार के पास सुरक्षित रहेगे। धामनोद समाचार के सभी पाठको, शुभचिंतक, कलमकार,सलाहकार साथियों से निवेदन है कि कृपया इस संबंध में उचित मार्गदर्शन, सलाह अवश्य प्रदान करें।

,,,,,,,,,,,,,,,,,धामनोद समाचार,,,,,,,,,,,

                 मात्र 99 रूपये में
                 विज्ञापन का प्रारूप
                आईना सच का
                समस्या,सिस्टम से

  • शिकायतकर्ता का नाम,,,,,,,,,,,,,,
  • पूरा एड्रेस,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
  • मोबाइल नंबर,,,,,,,,,,,,,,,
  • शिकायतकर्ता का पासपोर्ट फोटो,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
  • शिकायत से संबंधित फोटो,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
  • वार्ड क्रमांक, शहर का नाम,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
  • अधिकतम 200 शब्दों में समस्या,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
  • संबंधित विभाग का नाम,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

नोट।। धामनोद समाचार सिर्फ आपकी आवाज आपकी समस्याओं को प्रसारित करेगा। समस्या के निराकरण के लिए धामनोद समाचार उत्तरदाई नहीं है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button